कोरोना वायरस वैक्सीन अपडेट :भारत: 2021॥Fitness Body Hman:

Covid-19 Vaccine

  

आज पूरी दुनियाँ में कोरोना का कहर है। हमारे देश में भी कोरोना का कहर जारी है। 10 महिनें बीत जाने से लोगो के मन से कोरोना का कहर निकल गया है। फिर भी सावधान रहें अभी कोरोना का कहर गया नहीं है घर मे रहें सेनीटइजर से हांथ धोएँ और घर से निकलने पर मास्क जरूर लगाएँ। जब से लोगो ने सुना है की कोरोना का वैक्सीन बन चुका है तब से लोग थोड़ा चैन से रह रहें हैं। देश में अब तक कोरोना पॉज़िटिव लोगों कि संख्या 1 करोड़ 8 लाख 38 हजार 194 हो गई है। रविवार को 11831 लोग कोरोना पॉज़िटिव पाए गए जिसमे 84 लोगों की मौत हो गई।

देश में अभी करीब 58 लाख लोगों को कोरोना कि वैक्सीन यानि टीका लग चुका है। जल्द ही पूरे देश में सबको कोरोना का टीका लग जाएगा। भारत पूरी दुनियाँ की लिस्ट मे कोरोना वैक्सीन लगाने वाले देशो में तीसरे नंबर पे आ गया हैं। पहले नंबर पर अमेरिका और दूसरे नंबर पर ब्रिटेन।


देश में अभी तक कितने कोरोना पॉज़िटिव मामले आएँ? और कितने की मौत?:


Corona Vaccine

देश में अभी तक कोरोना पॉज़िटिव के मामले कुल एक करोड़ 8 लाख 38 हजार 194 मामले पाए गयें हैं। जिसमे 1 लाख 55 हजार 80 लोगों की मौत हो गई है। फिलहाल सक्रिय मामले कुल 1 लाख 48 हजार 609 है और डिस्चार्ज हुए कुल मामले 1 करोड़ 5 लाख 34 हजार 505 लोग हैं। अब तक देश में करीब 58 लाख लोगों को कोरोना का वैक्सीन यानि टीका लग चुका है।

जब भी कोरोना वायरस वैक्सीन पर कोई अपडेट मिलती है तो आपके लिए इसी वैबसाइट पर अपलोड करेंगे। धन्यवाद...