कोरोना वायरस क्या है? इसका लछण कैसे पहचाने और बचाव।। FITNESSBODYHMAN
कोरोना वायरस एक ऐसा वाइरस है, जो लोगो को संक्रमित करता है। यह वायरस एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक फैलती है। यह एक बहुत ही खतरनाक महामारी है। जो चीन के वुहान प्रांत के सिफूड और पौल्ट्री बाज़ार से प्रारम्भ होकर पूरी दुनिया में फैल चुकी है और लाखो लोग इससे संक्रमित होकर मर रहे हैं। सारे देशों में लोकडाव्न हो गया है। यह ग्लोबल हैल्थ के लिए एमेरजेंसी की घंटी बज गयी है। कैसे हम और अपने परिवार को इस कोरोना वायरस से संक्रमित होने से बचा सकते हैं, आज हम इसी पर बात करेंगे।
कैसे फैलता है
यदि कोई व्यक्ति संक्रमित है और आप उसके साथ है तो अगर वह छिंकता है। छिंक से निकलने वाली बुंदों के सपर्क में आ गए या वह बूंद आपके हांथ के संपर्क मे आ गया और आप अपनी आंखो और नाक को छूते है तो आप संक्रमित हो सकते हैं। इसलिए आप हाथ धोते रहिए साथ ही मास्क पहनिए।
लछण
कोरोना वायरस के लछण कुछ इस प्रकार है कि अगर आपको सर्दी खांसी है और बुखार भी है और अगर इसका अनावरण होता है तो 2 से 14 दिनो के बाद इसका इसका लछण दिखाई देने लगता है। अगर आप कहीं दूसरे जगह से यात्रा कर के आए हैं तो आपको कोरोना पॉज़िटिव हो सकता है। इसलिए आप आने के बाद अपने आप को होम कोरेंटिन कर ले नहीं तो आपके साथ जो भी रहेगा उसको संक्रामण हो सकता है। आप रोज दिन मे 3-4 बार हांथ अच्छे से धौए और घर से निकलते वक्त मास्क जरूर पहने साथ ही आप अपने आँख को छूने से बचे। अगर आपको कुछ इस तरह कोई लछण दिखाई दे तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएँ।
लछण कुछ निम्न प्रकार है।
·
बुखार आना
·
थकान आना
·
सर्दी होना जिससे नाक बहना
·
सुखी खांसी
·
गले कि खरास
·
सांस लेने मे कठिनाई
बचाव
इसका बचाव यही है कि अगर आपको लछण दिखाई दे तो आप डॉक्टर से इलाज कराएं। आप पानी मे अदरख मिला कर के गरम कीजये और पीए। मास्क पहने॥धन्यवाद...


1 Comments
अगर आप कोरोना वाइरस पर अपडेट पाना चाहते हैं तो कृपया इसे शेयर करें॥धन्यवाद
ReplyDeletePlease do not enter any spam link in the comment box