फिर बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजो की आकडा बढ़ी॥FITNESS BODY HMAN

फिर बिहार में कोरोना से संक्रमित मरीजो की आकडा बढ़ी
बिहार में कोरोना रफ्तार से फैल रही है। इससे कई लोग अपना जान गवां दिये हैं। आंकड़े के मुताबिक 48 घंटे मे 13 लोगों कि मौत हो गयी। जबकि पटना में 82 लोगों कि और अन्य जिलों मे 231 लोगों कि मौत कोरोना से हो गयी। कई जगह कोरोना से मौत कि आंकड़ा उभर कर आ रही है। जैसे सिवान में 10 लोग, रोहतास, बेगूसराय और नालंदा में 12 लोगों कि मौत हो गयी है। गोपालगंज में 9 और औरंगाबाद और कैमूर में 7 जबकि जहानाबाद में 3, सारण और बक्सर में 6 और अरवल और भोजपुर में 1 कि जान गयी है। सबसे अधिक मुजफ्फरपुर में 36 लोगों कि जान गयी है। बेतिया मेडिकल कॉलेज में 14 और दरभंगा मेडिकल कॉलेज में 12 लोगों कि मौत हो गयी है। इसलिए आप सब कोरोना से बचे, मास्क लगाए और सेनिटाइज़र से हांथ धोये॥धन्यवाद